आजमगढ़। उत्तर प्रदेश किसान सभा के तत्वावधान में शनिवार को अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद के शहादत दिवस पर कुंवर सिंह उद्यान में गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस मौके पर उनके चित्र के समक्ष माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित कर उनके जीवनवृत्त पर प्रकाश डाला गया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए वक्ताओं ने कहाकि अमर शहीद चन्द्रशेखर आजाद निडर व्यक्तित्व के थे। वह हमेशा कहते थे मैं हमेशा आजाद रहूंगा, उनके संघर्ष व बलिदान से हमें प्रेरणा लेकर देश के प्रति योगदान करने की सीख लेनी चाहिए। चन्द्रशेखर आजाद भी एक किसान के बेटे थे। अंग्रेजों द्वारा जिस प्रकार किसानों के साथ अत्याचार को बंद व देश को अंग्रेजो से आजाद करने के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिया। आगे कहाकि केन्द्र सरकार के नये तीन बनाये कृषि कानून का वापस करने के लिए इसी तरह त्याग व बलिदान की जरूरत है। वर्तमान सरकार अंग्रेजी हुकूमत की तर्ज पर किसान के साथ व्यवहान कर रही है, जो निंदनीय है। इस अवसर पर सभा के तमाम साथी मौजूद रहे।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











