अग्रसारण एवं विश्वविद्यालय/ एफिलियेटिंग एजेन्सी एवं छात्र/छात्राओं की त्रुटि सही करने हेतु समय-सारणी जारी

आजमगढ़ 03 मार्च– जिला समाज कल्याण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने बताया है कि सभी वर्गो के दशमोत्तर छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति योजनान्तर्गत संस्थान स्तर पर अग्रसारित करते हुए अवशेष आवेदनों के अग्रसारण एवं विश्वविद्यालय/ एफिलियेटिंग एजेन्सी एवं छात्र/छात्राओं की त्रुटि सही करने हेतु समय-सारणी जारी की गयी है। जिसके अन्तर्गत 05 मार्च 2021 से 10 मार्च 2021 तक प्रदेश के अन्दर व बाहर सम्बन्धित विश्वविद्यालय एवं अन्य एफिलियेटिंग एजेन्सी के नोडल अधिकारी द्वारा लॉक करने से अवशेष रह गये शिक्षण संस्था, पाठ्यक्रम का प्रकार एवं फीस आदि का अंकन करना तथा उसकी प्रमाणिकता को आनलाईन डिजिटल हस्ताक्षर से सत्यापित करना। (केवल अवशेष रह गयी संस्थाओं हेतु), 04 मार्च 2021 से 08 मार्च 2021 तक छात्र/छात्रा द्वारा आनलाईन आवेदन पत्र की हार्ड एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाईन आवेदन प्राप्त कराना, सत्यापित एवं अग्रसारित करना, 13 मार्च 2021 से 15 मार्च 2021 तक संदेहास्पद डाटा को कारणों सहित छात्र/संस्था एवं कल्याण अधिकारियों के लॉगिन पर प्रदर्शित किया जाना एवं आनलाईन आवेदन में की गयी त्रुटियों को छात्र द्वारा ठीक करके पुनः आवेदन आनलाइन सबमिट किया जाना, आवेदन पत्र भरने के 01 दिन के अन्दर विलम्बतम 16 मार्च 2021 तक आनलाईन आवेदन पत्र की त्रुटियों को ठीक करने छात्र-छात्राओं द्वारा समस्त वांछित अभिलेख संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में जमा किया जाना तथा 14 मार्च 2021 से 17 मार्च 2021 तक छात्र/छात्रा द्वारा सही किये गये आनलाईन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा मिलान किया जाना एवं आनलाईन आवेदन पुनः प्राप्त करना, सत्यापित एवं अग्रसारित किया जायेगा।