पंचायत चुनाव को देखते हुए उप कृषि निदेशक के द्वारा एफसीआई खाद गोदाम बेलईसा में पैकेटिंग का कार्य किये जाने हेतु आवश्यक तैयारियां शुरू

आजमगढ़ 04 मार्च — त्रिस्तरीय ग्राम पंचायत चुनाव 2021 को सकुशल संपन्न किए जाने हेतु जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश के क्रम में प्रभारी लेखन सामग्री संगम सिंह उप कृषि निदेशक के द्वारा एफसीआई खाद गोदाम बेलईसा में पैकेटिंग का कार्य किये जाने हेतु आवश्यक तैयारियां शुरू की गई है। जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा उपलब्ध कराए गए 60 सफाई कर्मियों में से आज दिनांक 04 मार्च को तहबरपुर विकासखंड के 07 (दिगपाल विश्वकर्मा, धीरेन्द्र मौर्य, राजेन्द्र यादव, बालकृष्ण चैहान, रमेश मौर्य, द्वितीय, संतोष गौड़, संतोष) सफाई कर्मी, बिलरियागंज विकासखण्ड के 02 (रामबृक्ष, दुर्गेश प्रसाद) सफाई कर्मी एवं पल्हनी विकास खण्ड के 01 (जय प्रकाश यादव) सफाई कर्मी अनुपस्थित रहे। जिसके क्रम में उपरोक्त सभी 10 सफाई कर्मी अनुपस्थित कार्मिकों के 01 दिन के वेेतन कटौती किए जाने की संस्तुति की गई है।
इस अवसर पर प्रभारी लेखन सामग्री उप कृषि निदेशक संगम सिंह के द्वारा अवगत कराया गया कि दिनांक 25 मार्च तक कुल 6853 किट/बैग तैयार किये जाने के मुख्य विकास अधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए है। प्रत्येक बैग में लिफाफे सहित 89 सामग्री रखे जानी है।