त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने नरौली स्थित मंडल कार्यालय पर की बैठक

आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी की बैठक नरौली स्थित मंडल कार्यालय पर गुरूवार की दोपहर में सम्पन्न  हुई। जिसकी अध्यक्षता पूर्व एमएलसी डा विजय प्रताप व संचालन विनोद चौहान ने किया। बैठक में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर मंत्रणा किया गया।
मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे मुख्य सेक्टर प्रभारी धनश्याम खरवार ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत अतिमहत्वपूर्ण हैं, अपने प्रत्याशियों को जीताने के लिए पदाधिकारी और कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक दें। भाजपा सरकार से किसान, बेरोजगार, व्यापारी सभी परेशान है ऐसे में सबकी नजरें एक मात्र विकल्प बसपा प्रमुख व पूर्व मुख्यमंत्री सुश्री मायावती जी की तरफ है। उन्होंने कहा कि यह त्रिस्तरीय पंचायत चुनावगांव के सरकार का चुनाव है इसी चुनाव के जरिये आगामी 2022 के विधानसभा चुनाव में बहन मायावती जी को मुख्यमंत्री बनाकर प्रदेश से आराजक सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करना है। धनश्याम खरवार ने आगे कहा कि पूरी तन्मयता के साथ बसपा समर्थित प्रत्याशियों को मजबूती बनाने के लिए पूरी ताकत के साथ बसपाजन एकजुट हो जाए।
कार्यकर्ताओं के प्रति आभार जताते जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने कहा कि बसपा  सरकार से ही प्रदेश का भला हो सकता है, वर्तमान सरकार केवल आराजकता और झूठे वादों की सरकार है। ऐसे में त्रिस्तरीय चुनाव में अपना शत प्रतिशत योगदान दें और बसपा समर्थित प्रत्याशियों को जीत दिलाने का काम करें।
मंडल स्तरीय बैठक में पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष नवनीत कुमार मिश्र, व पूर्व प्रधान अरविन्द राय शैलेश उपाध्याय के सैकड़ों समर्थकों ने बसपा का दामन थामा।
बैठक में हरिश्चन्द्र गौतम, अरूण पाठक, विनोद चौहान, संतोष राम, सिकन्दर कुशवाहा, रमेश प्रमुख, ओंकार शास्त्री, विजय कुमार, चेतई राम, सुनील कुमार, अनिल कुमार, डा. अमरनाथ गौतम, संतोष प्रधान, रामजीत सरोज सहित दसों विधानसभा के अध्यक्ष, पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।