दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड की उपयोगिता के बारे में प्रचार प्रसार किये जाने हेतु शिविर आयोजन की तिथि घोषित
आजमगढ़ 05 मार्च– जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि कोविड-19 महामारी से बचाव के दिशा निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित करते हुए दिव्यांगजनों को यूडीआईडी कार्ड की उपयोगिता के बारे में प्रचार प्रसार किये जाने हेतु तिथि का निर्धारण कर जनपद स्तर के ब्लाक मुख्यालय पर दिनांक 12 मार्च को ब्लाक सठियांव, 15 मार्च को ब्लाक महाराजगंज, 16 मार्च को तहबरपुर, 17 मार्च को अजमतगढ़, 18 मार्च को हरैया, 19 मार्च को मेंहनगर, 20 मार्च को पल्हनी, 22 मार्च को तरवां, 23 मार्च को ठेकमा, 24 मार्च को अहिरौला तथा 25 मार्च को ब्लाक रानी की सराय में शिविर का आयोजन किया जायेगा।
उक्त तिथियों में यूडी आईडी प्रोजेक्ट के अन्तर्गत दिव्यांगों के नामांकन के लिए कैम्प के दौरान बैनर, पोस्टर, पम्पलेट, होर्डिंग तथा अनाउन्समेंट के माध्यम से यूडी आईडी योजना का प्रचार प्रसार किया जायेगा। संबंधित समस्त खण्ड विकास अधिकारी द्वारा अपने अधीनस्थ कर्मचारियों के माध्यम से दिव्यांगजनों के यूडी आईडी के आवेदन पत्रों को भरवाकर समस्त संलग्नकों सहित कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी, विकास भवन, आजमगढ़ में प्राप्त कराना सुनिश्चित करेंगे।