संवाददाता- सोनू सेठ
उत्तर प्रदेश के स्थापना दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों व कर्मचारियों को सम्मानित किया गया| खादी ग्रामोद्योग द्वारा कुम्हारों को मिट्टी के बर्तन बनाने के लिए इलेक्ट्रिकल मशीन उपलबद्ध करायी गयी| इसके साथ ही कई गरीबों को आवास की चाबी दी गयी ,वही कृषि विभाग द्वारा भी कई किसानों को सम्मानित किया गया पीडब्ल्यूडी ,स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों को भी सम्मानित किया गया वही डूडा विभाग की तरफ से भी कई गरीबों को आवास की चाभी दी गयी| जिला अधिकारी का कहना है कि उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय मुख्यमंत्री द्वारा सभी प्रदेशों में यह कार्यक्रम किया जा रहा है |उसी के तहत आज आजमगढ़ में यह कार्यक्रम किया गया है| कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहीत कई विभागों के अधिकारी उपस्थित थे|