REPORT -KAZIM ABBAS, JAUNPUR
जौनपुर ज़िले में एक प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक द्वारा छात्राओं के साथ छेड़खानी की शर्मसार करने वाली घटना हुई आक्रोशित अभिभावकों ने विद्यालय पहुंचकर आरोपित शिक्षक को घेर लिया और जमकर जूतमपैजार और लात घुसो से पिटाई कर दी। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस ने आरोपित शिक्षक के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर उसे गिरफ्तार कर लिया ,खंड शिक्षा अधिकारी की आख्या पर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने शिक्षक को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। आरोप है कि उक्त विद्यालय में तैनात सहायक अध्यापक शैलेंद्र दुबे कई दिनों से शिक्षारत बच्चियों के साथ अध्यापन के दौरान छेड़खानी व बैड टच करते थे। पुलिस ने बताया कि मुकदमा पंजीकृत कर आरोपित शिक्षक को गिरफ्तार कर लिया है।