आजमगढ़। बड़ौदा यूपी बैंक अधिकारी एसोसिएशन के महामंत्री सुभाष चन्द तिवारी कुन्दन द्वारा प्रेस को जारी बयान में बताया गया कि यूनाइटेड फोरम आफ आर आर बी यूनियन्स के आह्वान पर आगामी 15-16 मार्च को दो दिवसीय हड़ताल रहेगा।
इस बावत विस्तार से महामंत्री श्री कुन्दन ने बताया कि प्रदेश के तीस जिलों में कार्यरत लगभग नौ हजार अधिकारी, कर्मचारी, हड़ताल में शामिल होंगे। उन्होंने बताया कि बैकिंग उद्योग में 11वां वेतन समझौता गत नंवबर माह में ही लागू हो गया है, किंतु सुप्रीम कोर्ट द्वारा दी गयी व्यवस्था के बावजूद वित्त मंत्रालय द्वारा ग्रामीण बैंकों में इसे अभी तक लागू नहीं किया गया। जिसके कारण बैंकर्स में रोष व्याप्त है। इस मांगों को लेकर लम्बे समय से हम लोग लामबंद है, लेकिन सरकार हमारी मांगों को पूरा नहीं कर रही है। उन्होंने भारत सरकार द्वारा राष्ट्रीयकृत बैंकों के निजीकरण के निर्णय का विरोध करते हुए कहा कि सरकारी क्षेत्र के बैंक सर्व सुलभ बैंकिंग सेवा करते हुए राष्ट्र की अर्थ व्यवस्था में महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं। राष्ट्रीकरण के पश्चात कृषि क्षेत्र में बैंकों के मदद से हरित क्रांति सफल हुई। छात्राओं, महिलाओं, गरीबां, किसानों के उत्थान के लिए इन बैंकों द्वारा लगातार ़ऋण उपलब्ध कराया जा रहा हैं। शून्य बैंलेंस पर करोड़ों जनधन खाता खोलकर कीर्तिमान स्थापित किया गया है। अगर सरकारी क्षेत्र के बैंकों का निजीकरण हुआ तो सोशल बैंकिंग समाप्त हो जायेगा। सरकार द्वारा निजीकरण का निर्णय केवल कारर्पोरेट घरानों को लाभ पहुंचाने के लिए लिया गया हैं। उन्होंने बताया कि यूनाइटेड फोरम आफ आर आर बी यूनियन के तले आल इंडिया रीजनल रूरल बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन, आल इंडिया ग्रामीण बैंक आफिसर्स एसोसिएशन, आल इंडिया ग्रामीण बैंक इम्प्लाइज एसोसिएशन आदि शामिल हैं, ऐसे में यह दो दिवसीय हड़ताल देशव्यापी होगा। उन्होंने सभी से अपील किया कि अपने व सोशल हितों के लिए उक्त हड़ताल को सफल बनावें। |
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











