श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर मुंडा में चल रहे श्री रूद्र महायज्ञ के छठवें दिन  भी श्रद्धालुओं का लगा रहा रेला

आजमगढ़। श्री संकटमोचन हनुमान मंदिर मुंडा में चल रहे श्री रूद्र महायज्ञ के छठवें दिन  भी श्रद्धालुओं का काफी रेला देखने को मिला। सोमवार को भक्तों की भीड़ के साथ मौनी जी महराज के सानिध्य में महंत श्री श्री 108 बाबा लौहलंगड़ी के द्वारा यज्ञाचार्य पंडित गया प्रसाद पाठक के आचार्यात्व में सम्पन्न हो रहा है। रूद्र महायज्ञ के प्रवचनकर्ता रामबदन प्रेमी जी, मौनी जी, के कृपा पात्र अम्ब्रीश मणि जी व अयोध्या से आयें संत श्री तुलसी दास जी के प्रवचन से भक्त भाव विभोर हो जा रहे है। दिन के समय यज्ञ का परिक्रमा करने के बाद भक्त प्रसाद ग्रहण कर रहे है। इसके बाद जागरण का भी लुत्फ उठा रहे है। रात्रि के समय संगीतमय श्रीराम कथा का श्रवण कर रहे है। मुंडाग्रामवासियों व क्षेत्रवासियों के सहयोग से 18 मार्च को भंडारे का आयोजन किया गया है। यज्ञाधीश बाबा नरसिंह दास के कृपापात्र योग साधक श्री मौनी जी महराज, यज्ञाचार्य, पंडित गया प्रसाद पाठक टुनटुन जी द्वारा किये जा रहे यज्ञ हवन से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया।
इस अवसर पर बाबू राम चौहान मंडल अध्यक्ष भाजपा, हरिश्चन्द्र सोनकर मंडल उपाध्यक्ष भाजपा, विनय अग्रवाल मंत्री श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर सेवा समिति, सजेन्द्र गुप्ता, मंटू उपाध्यक्ष, नारायण मौर्य, दीपचंद मौर्य, अरविन्द मौर्य, कैलाश मौर्य आदि मौजूद रहे।