उर्जा मंत्री के आश्वासन के बाद राज्य विद्युत परिषद प्राविधिक कर्मचारी संघ ने अपना आंदोलन 4 अप्रैल तक स्थगित
संघ के क्षेत्रीय सचिव रामउजागी पाल ने कहा कि प्रबंध द्वारा उर्जा मंत्री के अवलोकन में यदि अष्टम चरण का आंदोलन 5 अप्रैल को दस बजे से 10 अप्रैल 2021 को प्रातः 10 बजे तक समस्त समस्त उर्जा निगमो के मुख्यालय शक्ति भवन लखनऊ पर 5 दिवसीय क्रमिक अनशन का कार्यक्रम किया जायेगा।
श्रमिक नेता प्रभु नारायण पांडेय प्रेमी व संघ के जिलाध्यक्ष वेदप्रकाश यादव ने कहा कि यदि अष्टम चरण के बाद भी उर्जा प्रबंध द्वारा हठधर्मिता छोड़कर संवर्ग की जायज मांगों व समस्याओं का समाधान नहीं किया जाता है तो चरणबद्ध आंदोलन के अंतिम व निर्णायक नौवे चरण में 12 अप्रैल से शक्ति भवन पर मांगों पूरी होने तक अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल शुरू करेगा। इस दौरान प्रदेश के विद्युत उपकेंद्रों/अतिआवश्यक सेवाओं में तैनात कार्मिकों में समेत सभी टैक्नीशियन, कार्मिकों/संघ सदस्यों द्वारा सम्पूर्ण कार्य बहिष्कार किया जायेगा।