दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन की साधारण सभा की आपात बैठक हुई आहुत, लिए गए आवश्यक निर्णय

आज दिनांक 16.03.2021 को समय 10ः45 बजे दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन आजमगढ़ के साधारण सभा की आपात बैठक आहुत की गयी। बैठक की अध्यक्षता श्री रणविजय यादव एड0 तथा संचालन प्रभारी मंत्री श्री शैलेश कुमार राय ने किया। बैठक में प्रस्ताव दिनांक 09.03.2021 के परिपेक्ष्य में विचार विमर्श किया गया तथ आन्दोलन के अगली कार्यवाही पर विचार किया गया तथा दीवानी अभिभाषक संघ आजमगढ़ के प्रस्ताव दिनांक 15.03.2021 पर भी विचार व चर्चा की गयी तथ सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया कि प्रस्ताव दिनांक 09.03.2021 के क्रम में हमारा आन्दोलन धरना प्रदर्शन, चक्रमण दिनांक 20.03.2021 तक जारी रहेगा। तब तक समस्त अधिवक्तागण समस्त न्यायालयों में न्यायिक कार्य सम्पादित नही करेंगे तथा यह भी प्रस्ताव पारित किया गया कि श्रीमान् मण्डलायुक्त आजमगढ़ से दिनांक 18.03.2021 को वार्ता की जायेगी। वार्ता करने के लिए प्रतिनिधि मण्डल में संघ के अध्यक्ष, मंत्री व श्री जफर इकबाल एड0, श्री जयप्रकाश यादव एड0, श्री अजय कुमार सिंह एड0 तथा सेन्ट्रल बार एसोसिएशन, आजमगढ़ के अध्यक्ष व मंत्री व श्री प्यारेमोहन श्रीवास्तव एड0, श्री आद्या प्रसाद सिंह एड0, श्री शत्रुधन सिंह एड0, श्री राजदेव सिंह एड0 शामिल रहेंगे। दीवानी न्यायालय अभिभाषक संघ, आजमगढ़ के प्रस्ताव दिनांक 15.03.2021 का सर्वसम्मति से पूर्णरूप से समर्थन किया जाता है तथा उनकी लड़ाई में दी डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन, आजमगढ़ उनके साथ कदम से कदम मिलाकर चलेगा। बैठक के बाद पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार धरना प्रदर्शन व चक्रमण किया गया तथा जोरदार प्रदर्शन कर धरना में निम्नलिखित लोगों ने अपना विचार व्यक्त किया। श्री सैयद सादिक अली रिजवी एड0, श्री जनार्दन विद्यार्थी एड0, श्री शिवसरन पाठक एड0, श्री अभिमन्यू चौहान एड0, श्री सत्यविजय राय एड0, श्री सियाराम कुशवाहा एड0, श्री देवकरन सिंह एड0, श्री अजय लाल एड0, श्री सुरेन्द्र सिंह एड0, श्री प्रदीप मिश्रा एड0, श्री रामनगीना उपाध्याय एड0, श्री रईश अहमद एड0, श्री महेन्द्र प्रताप सिंह एड0, श्री कल्पनाथ पाण्डेय एड0, श्री प्रेमनारायन मिश्रा एड0, श्री रामजनम चतुर्वेदी एड0, श्री प्रकाश सिंह एड0, श्री उदयराज एड0 आदि सैकड़ों अधिवक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त किये तथा धरना स्थल पर उपस्थित रहें।