आजमगढ़। विश्व हिन्दू परिषद के आर्यमगढ़ विभागाध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने प्रेस को जारी विज्ञप्ति में बताया कि रविवार को गोरखपुर में हुए विश्व हिन्दू परिषद गोरक्ष प्रांत की प्रांतीय योजना बैठक में आर्यमगढ़ जिला कार्याध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह पप्पू, जिला उपाध्यक्ष पंकज मिश्र वात्स्यायन, जिला कोषाध्यक्ष आशीष गोयल, जिला सहमंत्री संतोष गुप्ता को मनोनीत किया गया वहीं लालगंज इकाई का जिला कार्याध्यक्ष प्रवीण पांडेय, जिला उपाध्यक्ष बबलू सोनकर, सहमंत्री मृत्युजंय राय को घोषित किया गया साथ ही फूलपुर जिला इकाई का विस्तार करते हुए जगन्नाथ बरनवाल को जिला सहमंत्री प्रशांत सिंह को जिला सहसंयोजक बजरंग दल मनोनीत किया गया। उधर,ओंकार राय शर्मा जी को प्रान्त उपाध्यक्ष ,रामकृष्ण मिश्र को प्रांतीय कार्यसमिति सदस्य व मातृ शक्ति सह प्रांत प्रमुख श्रीमती अनामिका सिद्धार्थ सिंह को बनाया गया। जैसे ही आर्यमगढ़ का प्रभार प्रभुनाथ सिंह पप्पू को मिला जनपद में नई ऊर्जा का संचार हो गया। विभागाध्यक्ष अशोक अग्रवाल ने आगे बताया कि नई कार्यकारिणी में जो ऊर्जा का संचार दिख रहा है वह सुखद है, ऐसे कर्मठ, जुझारू पदाधिकारी अपने कर्तव्यों के जरिये विहिप को जन-जन तक पहुंचाकर अपने हितों को लेकर समर्पित रहे। जिला कार्याध्यक्ष प्रभुनाथ सिंह पप्पू ने कहा कि प्रांतीय योजना बैठक में क्षेत्र संगठनमंत्री अम्बरीष जी, प्रदीप जी, परमेश्वर जी ने मुझे जिले का दायित्व सौंपकर समस्त कार्यकर्ताओं का मान बढ़ाने का काम किया है। जिले में विहिप के उद्देश्यों की पूर्ति कर संगठन का विस्तार करना ही मेरी पहली प्राथमिकता होगी। बधाई देने वालो में दीनानाथ सिंह, गौरव रघुवंशी, अरविन्द मोदनवाल, शंशाक तिवारी, उत्कर्ष, गजेन्द्र सिंह, विजय मौर्या, वैभव चौरसिया ,सिद्धार्थ राम सिंह आदि शामिल रहे। दिनांक भवदीय (गौरव सिंह रघुवंशी)
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











