शान्ति व्यवस्था सुनिश्चित करने हेतु ‘‘होली’’ के पर्व पर दिनांक 28 मार्च 2021 को रात 10ः00 बजे से दिनांक 29 मार्च 2021 (रंग के दिन) दिन सोमवार को सायं 5ः00 बजे तक जनपद आजमगढ़ की समस्त देशी शराब, विदेशी मदिरा, बीयर, स्प्रिट, भांग एवं ताड़ी की थोक एवं फुटकर दुकानें बन्द रखी जाय। इस बन्दी के लिए अनुज्ञापियों को कोई प्रतिफल देय नही होगा।