आजमगढ़ 27 मार्च– जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी राजेश कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत सामान्य निर्वाचन-2021 को शांतिपूर्वक एवं निर्विघ्न रूप से सम्पन्न कराये जाने के सम्बन्ध में समस्त एसडीएम, समस्त खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत एवं पंचायत चुनाव में लगाये गये नोडल अधिकारियों के साथ बैठक सम्पन्न हुई।
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि नामांकन पत्रों की बिक्री व्यवस्था, नामांकन व्यवस्था, नामांकन की वीडियोग्राफी, रूट चार्ट, कम्युनिकेशन प्लान, मतपेटी व्यवस्था, मतदन पार्टी डिस्पैच व्यवस्था आदि के सम्बन्ध में आवश्यक व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होने कहा कि जो मतदान केन्द्र/स्थल चिन्हित किये गये हैं, यदि उनमे बदलाव किये जाते हैं तो मतदान केन्द्रों/स्थलो के परिवर्तन की सूचना को नोटिस बोर्ड पर डिस्प्ले करें। उन्होने कहा कि मतदान स्थलों पर आवश्यक मूलभूत सुविधाओं यथा बिजली, पानी, शौचलय, दिव्यांगजनों हेतु रैम्प आदि के सम्बन्ध में कार्यवाही करना सुनिश्चित करें। दिनांक 22 जनवरी 2021 को मतदाता सूची के अन्तिम प्रकाशन के पश्चात प्राप्त दावे/आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त डेटा फीडिंग हेतु पाण्डुलिपि उपलब्ध कराये जाने की स्थिति के बारें में संबंधित अधिकारियों से जिलाधिकारी ने जानकारी प्राप्त किया।
जिलाधिकारी ने बताया कि रूट चार्ट फाइलन कर लिया गया है। इसी के साथ जिलाधिकारी द्वारा अन्य सारी व्यवस्थाओं को जल्द से जल्द पूर्ण करने हेतु सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये गये। उन्होने कहा कि मतगणना केन्द्रों का चिन्हीकरण कर लें। जिलाधिकारी ने बताया कि कलेक्ट्रेट में एक कन्ट्रोल रूम बनाया जा रहा है, जिसमें टेलीफोन की 11 लाइने लगायी जा रही हैं। उक्त नम्बरों को आवंटित कर दिया जायेगा, जिस पर कोई भी व्यक्ति पंचायत चुनाव से संबंधित जानकारी ले सकता है या किसी भी प्रकार की शिकायत कर सकता है।
जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट भवन में स्थापित कन्ट्रोल रूम का निरीक्षण किया। उन्होने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिये कि कन्ट्रोल रूम में बिजली कनेक्शन, कम्प्यूटर, मेज, टेलीफोन आदि की व्यवस्था तत्काल करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार शुक्ला, ज्वाइण्ट मजिस्ट्रेट/एसडीएम सदर गौरव कुमार आईएएस, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) राकेश सिंह, समस्त एसडीएम, खण्ड विकास अधिकारी, एडीओ पंचायत एवं पंचायत चुनाव में लगाये गये नोडल अधिकारी उपस्थित रहे।