संवाददाता प्रवीण मिश्रा, मथुरा
मथुरा ज़िले में सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों में झंडारोहण के साथ राष्ट्रगान हुआ। वहीं पुलिस लाइन ग्राउंड पर परेड का आयोजन किया गया। यहां स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से लबरेज सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।
पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी के दुग्ध विकास, धर्मार्थ कार्य, संस्कृति, अल्पसंख्यक कल्याण, मुस्लिम वक्फ़ एवं हज विभाग के मंत्री चौधरी लक्ष्मीनारायण ने गणतंत्र दिवस परेड की सलामी ली।
गणतंत्र दिवस पर मथुरा पुलिस के प्रदर्शन से खुश होकर कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी ने अपनी तरफ से पुलिस कर्मियों को एक लाख एक हजार रुपए का नकद देने का एलान किया।