कांग्रेस के महासचिव प्रभारी सगड़ी विधानसभा हरिकेश मिश्रा को पार्टी से किया गया निष्कासित

आजमगढ़ 4 अप्रैल 2021 जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता ओंकार पांडेय ने बताया कि जिला अध्यक्ष प्रवीण कुमार सिंह की संस्तुति पर आजमगढ़ कांग्रेस के महासचिव प्रभारी सगड़ी विधानसभा हरिकेश मिश्रा को पार्टी विरोधी गतिविधियों में लगातार लिप्त रहने के कारण उत्तर प्रदेश कांग्रेस अनुशासन समिति द्वारा पार्टी से निष्कासित कर दिया गया है।श्री पांडेय ने कहा अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध प्रचार करने वाले तथा अधिकृत प्रत्याशियों के विरुद्ध चुनाव लड़ने वाले किसी भी तरह पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त किसी भी नेता कार्यकर्ता को कत्तई बख्शा नहीं जायेगा।