दैनिक देवव्रत के संस्थापक को तीसरी पुण्यतिथि पर अर्पित की गई श्रद्धांजलि

आजमगढ़, 3 अप्रैल। कोई आदमी जब हौसले के साथ सत्य के पथ पर अग्रसर होता है तो सफलता की बुलंदियों को जरूर छूता है। आज यहां दैनिक देवव्रत समाचार पत्र कार्यालय में संस्थापक संपादक स्वर्गीय ठाकुर प्रसाद यादव की तीसरी पुण्यतिथि पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के जिला प्रमुख महासचिव आनंद उपाध्याय ने उक्त बात कही। उन्होंने कहाकि स्वर्गीय यादव के दिखाए मार्ग पर चलकर हम भी बुलंदियों को प्राप्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश सीनियर बेसिक शिक्षक संघ के प्रांतीय संरक्षक तपेश्वरी पांडेय ने अपने संबोधन में कहाकि संस्थापक जी का जीवन काल काफी संघर्ष भरा रहा उन्होंने उस दौर में पत्रकारिता शुरू की जब समाचार पत्र में कोई छोटा सा समाचार प्रकाशित हो जाने पर शासन-प्रशासन में खलबली मच जाती थी। उन्होंने परेशानियां बहुत झेलीं लेकिन कभी भी मूल्यों से समझौता नहीं किया जो आज की युवा पीढ़ी को सीखने की जरूरत है। प्रेस क्लब के उपाध्यक्ष सुभाषचन्द्र सिंह श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए कहाकि वह दौर दूसरा था और वह लोग हमेशा मूल्यों और संघर्षों को महत्व देते थे। वरिष्ठ पत्रकार बद्री प्रसाद गुप्ता ने उनके साथ बिताए समय को याद करते हुए कहाकि आज का दौर काफी बदल गया है। वही स्वतंत्र चेतना के जिला संवाददाता विवेक गुप्ता ने कहाकि जब संस्थापक जी ने समाचार पत्र शुरू किया था उस उस दौर में वह लोग मिशन के तौर पर पत्रकारिता करते थे लेकिन आज का समय काफी बदल गया है फिर भी उनके दिखाएं मार्गों और आदर्शों पर चल करके ही मंजिल प्राप्त हो सकती है। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार संदीप उपाध्याय, पवन उपाध्याय, मनोज जायसवाल, नागेंद्र सिंह, चीनी मिल के डायरेक्टर रामदरस यादव, अब्दुल्लाह शेख बम्हौरी, हाकर संघ के जिला अध्यक्ष जगदीश यादव, राजेश यादव, विकास यादव आदि ने भी श्रद्धा सुमन अर्पित किया। दैनिक देवव्रत के प्रधान संपादक विजय कुमार यादव ने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।