कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार से सावधान रहें और कोविड-19 के बचाव के नियमों का पालन करें – जिलाधिकारी

 

आजमगढ़ 05 अप्रैल– जिलाधिकारी राजेश कुमार ने बताया है कि देश के कुछ राज्यों में फिर से तेजी से पावं पसार रहे कोविड-19 से बचने के लिए अभी किसी भी तरह की लापरवाही बरतने के साथ खुद व परिवार और समुदाय को मुसीबत में डालना जैसा हो सकता हैl
जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस की दूसरी लहर से बचने के लिए अभी पूरी तरह से सतर्कता बरतने व शारीरिक दूरी बनाये रखने की बेहद जरूरी है। बाहर निकलने पर मास्क का प्रयोग के साथ हाथों की स्वच्छता के लिए साबुन से हाथों को बार–बार धोना बेहद जरूरी है| भ्रम में आकर अपने जीवन को न डाले संकट में, समय रहते कोविड-19 का टीका जरूर लगवाएं|
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एके मिश्रा ने कहा कि यूपी समेत कई राज्यों में कोरोना के मामले एक बार फिर से प्रतिदिन तेजी गति के साथ बढ़ रहे हैं । इन राज्यों के लोगों ने वायरस के प्रति लापरवाही की, ऐसे में उन राज्यों से आने वालों लोगों से वायरस के फैलाने की संभावना ज्यादा है। ऐसी स्थिति में स्थानीय प्रशासन द्वारा वायरस के चपेट में आये राज्यों से आने वालों लोगो को बस स्टोप, रेलवे स्टेशनों पर फिर से जांच में तेजी लायी गई है| स्थिति को नियंत्रण करने के लिए जरूरी कदम उठाए जा रहें है| जब तक 70 फीसद लोगों का टीकाकरण नहीं हो जाता तब तक बचाव के नियमों का पालन करने की ज़िम्मेदारी हम सब को निभानी होगी|
अपर मुख्य चिकित्सा/कोविड नोडल अधिकारी डॉ वाईके राय ने कहा कि कोविड वैक्सीन पूरी तरह सुरक्षित है। वक्त पर टीका लगवाना ही खुद के लिए, परिवार के सुरक्षा के साथ ही आसपास के लोगों के लिए बेहद जरुरी है| कोविड वैक्सीन का कोई गंभीर और प्रतिकूल असर सेहत पर नहीं पड़ता है, इसलिए कोविड टीका से घबराएं नहीं। किसी भी तरह की भ्रम में न आएं, अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर जाकर तत्काल टीका लगवाएं। इसका कोई दुष्परिणाम नहीं है यह टीका हमें कोविड वायरस से सुरक्षित रखने के लिए है। पहला टीका लगने के 14 दिन बाद शरीर में एंटीबॉडी बनने शुरू हो जाते है। लेकिन टीका लगवाने के बाद कोविड नियमो का पूरा पालन करना बेहद जरूरी है। दवाई भी और कड़ाई भी जरूरी है|
जैसे-भीडभाड़ वाले स्थानों पर जाने से बचें और एक दूसरे से उचित शारीरिक दूरी बनाकर रखें, बहुत जरूरी हो तभी बाजार जाए| भीडभाड़ मे अगर जाना जरूरी हो तो मास्क का प्रयोग जरूर करें| बाजार में मास्क को हाथों से न छूये और न ही मास्क को बार–बार उतारे समय–समय पर हाथों को साबुन से साफ करें, साथ ही स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखें|

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot