आजमगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के नामांकन के दूसरे दिन समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के निवर्तमान जिलाध्यक्ष हकीम बेग ने जाफरपुर से जिला पंचायत सदस्य हेतु कलेक्ट्रेट पहुंचकर गुरूवार को नामांकन पत्र रिटर्निंग आफिसर के समक्ष दाखिल किया। इस मौके पर हकीम बेग के साथ प्रस्तावक असफाक खान मौजूद रहे। नामांकन के बाद हकीम बेग ने कहा कि मेरी पहली प्राथमिकता क्षेत्र व आमजनता का उत्थान करना है

इस दौरान समर्थकां में कोमल राजभर, गुल्लु यादव, राकेश राय, चन्द्रप्रकाश उपाध्याय, ओपी सिंह, मोनू पांडेय, बगेधर धरकार, रामकुमार उर्फ पउव्वारी, शिनेका छात्रसंघ अध्यक्ष सैयद एतेशाम, राजकुमार कन्नौजिया, जत्तन राम, केसी राम, मिट्ठू राम, अजीज इमाम, शंकर राम, शिवदास निषाद, दिनेश राम, श्रीराम, अरूण यादव, चन्द्रशेखर यादव, अनिलेश यादव, अखिलेश यादव आदि शामिल रहे।