रिपोर्ट सोनू सेठ, आजमगढ़
आजमगढ। आज नोडल अधिकारी रंजन कुमार ने जिले में पहुंचते ही कृषि विभाग का औचक निरीक्षण किया निरीक्षण भारी कमियां मिली जिसे दूर करने का डीडी कृषि विभाग को दिया निर्देश कहां की अगर इस दूर व्यवस्था को आप सही नहीं करेंगे तो आपके ऊपर की जाएगी कार्रवाई वहीं सचिव द्वारा सिधारी थाने का भी किया गया निरीक्षण कंप्यूटर एफ आई आर माल खाने सहित सब का किया गया निरीक्षण सभी व्यवस्थाएं सही मिली वहीं चौकीदारों के बारे में पूछा गया और उनको गांव गांव में सूचना बताने के लिए भी कहा गया वही जितने भी इस थाना क्षेत्र में वांटेड अपराधी है उनके बारे में भी ली गई जानकारी|