आजमगढ़। नामांकन के आखिरी दिन विकासखंड पल्हनी के ग्राम पंचायत तिवारीपुर से प्रधान पद के लिए सीमा तिवारी पत्नी रत्नाकर तिवारी ने नामांकन किया। साथ ही क्षेत्र पंचायत सदस्य पद के लिए पूनम पत्नी अशोक तिवारी द्वारा नामांकन दाखिल किया गया।
नामांकन के पश्चात ग्राम पंचायत तिवारीपुर से प्रधान पद की उम्मीदवार सीमा तिवारी ने बताया कि गांव में विकास परियोजनाओं को प्रत्येक पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाना एवं शत प्रतिशत लागू कराना हमारा लक्ष्य है। तथा गांव वासियों में व्याप्त भय और डर को दूर करना है। गांव को आतंक से बचाना हमारा लक्ष्य है। उन्होंने बताया कि हमारा प्रयास होगा कि शासन की जो भी योजना है वह गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे तथा उसका लाभ गांव के आमजन को मिले।