आजमगढ़। बहुजन समाज पार्टी ने अपने जिला पंचायत सदस्य के समर्थित उम्मीदवारांं की तीसरी सूची जारी कर दिया है। तीसरे सूची जारी करते हुए बसपा जिलाध्यक्ष अरविन्द कुमार ने बताया कि जिला पंचायत वार्डो के 32 लंबित सूची में अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित वार्ड मेंहनाजपुर के लिए डा गीता, मधनापार में श्रीलता, आराजी अमानी में सुभाष चद्र गौतम, ददरा भगवानपुर डा बाबू राम, कम्हरिया में जगजीवन प्रसाद, गोपालपुर में अनिल सरोज, जिगरसण्डी में हंसराज पेरियार जबकि अनुसूचित महिला सीट के लिए आरक्षित जयराजपुर में गीता देवी, मधसिया में इन्द्रावती देवी के नाम की मुहर लगायी है।
इसके साथ ही पिछड़ी जाति के लिए आरक्षित वार्ड कप्तानगंज में शीला यादव, गौरा हरदो में महाजन प्रजापति, टहर किशुनदेवपुर में राजाराम निषाद, ग0प0 भैदौरा में कुलदीप राजभर, पवई में हीरा राजभर, मकसुदिया में चन्द्रभान चौहान, कनेरी में त्रिलौकी राजभर, मुड़िहार में डा इस्तेयाक, रानीपुर रज्मो में बाबूराम यादव, उचहुवां में रमानंद राजभर एवं पिछड़ी महिला की समशाबाद वार्ड हेतु पुनीता यादव, बागबहार में इन्द्रावती निषाद, पलथी में बीना कश्यप, कोल बाजबहादुर हेतु सुमन यादव पत्नी बलवंत यादव को ही पार्टी का समर्थन रहेगा।
वहीं अनारक्षित सीट के बढया वार्ड हेतु चन्देश कुमार, बड़सरा खालसा में कमलेश कुमार प्रधान, हाफिजपुर में विनोद चौहान तो अनारक्षित महिला सीट के जगदीशपुर में डा निशा गौतम, रंगडीह दीबा खां, सरहन में श्यामली राजभर, पटवध कौतुक में अर्चना भारती के नाम की घोषणा किया गया। वहीं महुला वार्ड के सामान्य महिला सीट पर सतरूपा पटेल बसपा समर्थित उम्मीदवार होगी।
सूची को जारी करने वालों में बसपा पदाधिकारियों में मुख्य सेक्टर प्रभारी डा विजय प्रताप, हरिश्चन्द्र गौतम, विनोद चौहान, चन्द्रधारी सुमन, सिंकदर कुशवाहा, विजय कुमार शामिल रहे।
नोट – खबर की पुष्टि प्रेषित पत्र के अनुसार व बसपा पदाधिकारियो ंसे फोन पर वार्ता कर सकते है।