आजमगढ़ 10 अप्रैल– मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 एके मिश्रा ने बताया कि दिनांक 11 अप्रैल 2021 को 93 जगहों से वृहद टीकाकरण अभियान शुरू होगा, जिसमें प्रत्येक स्थानों पर कोविडशील्ड वैक्सीन दी जायेगीl इसी तैयारी के परिप्रेक्ष्य में आज सीएमओ सभागार में एक कोविड वैक्सीनेशन कार्यशाला का भी आयोजन किया गया है, जिसमें कोल्ड चेन मैनेजर पूनम शुक्ला द्वारा प्रशिक्षित किया जायेगा, जिसमें मेडिकल कालेज चक्रपानपुर से लेकर समस्त निजी चिकित्सालय जो आयुष्मान भारत से संबद्ध है और जिनके प्रतिष्ठानों पर कोविड टीकाकरण कार्यक्रम चल रहा है उनके कोविड प्रभारी प्रतिभाग करेंगे।
सीएमओ ने बताया कि भारत सरकार ने दिनांक 11 अप्रैल से लेकर 14 अप्रैल तक कोविड टीकाकरण को लेकर टीका उत्सव मनाने का निर्णय लिया है, जिसके अंतर्गत सभी टीकाकरण स्थल पर उत्सव का वातावरण बनाया जायेगा, टीका स्थल को सजाया जायेगा और सभी 45 वर्ष के ऊपर के लोगों को टीकाकरण करके स्वागत किया जायेगाl सीएमओ ने कहा इन सभी क्रियाकलापों का उद्देश्य है कि ज्यादा से ज्यादा लोग उत्साहित हो कर टीकाकरण स्थल तक आएं और कोविड महामारी से बचाव करने हेतु अपना अंशदान दें ।
उन्होंने निजी चिकित्सालयों से भी अपेक्षा किया कि आने वाले चार दिन वो भी अपने टीकाकरण सेंटर पर उत्सव का वातावरण तैयार करें जिससे लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में बढ़ चढ़ के हिस्सा लेंl डाॅ मिश्र ने कहा कि यद्यपि विगत दिवसो में हमारे टीकाकरण अभियान ने काफी अच्छी रफ्तार पकड़ी हैl लोग टीका लगवाने के प्रति जागरूक हो रहे हैंl टीकाकरण प्रतिशत भी इस वजह से बहुत अच्छा बढ़ा है, जिसमें निस्संदेह समाचारपत्रों एव अन्य प्रचार प्रसार माध्यमों की विशेष भूमिका है, परन्तु इस गति को बनाए रखना भी एक चुनौती है, जिसे 45 वर्ष से ऊपर के ज्यादा से ज्यादा लोगों का टीकाकरण करके ही हासिल किया जा सकता है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से कोविड पाजिटिव की संख्या में पूरे देश में बढ़ोत्तरी हो रही है, उसमें हमारा जनपद भी अछूता नही है, इसलिए यदि हम टीका लगवाने में आनाकानी किये तो ना सिर्फ हम अपने स्वयं को खतरे में डाल रहे हैं बल्कि पूरे परिवार सहित अड़ोस-पड़ोस समाज को भी संक्रमित कर सकते हैं, जबकि टीकाकरण के बाद इसकी संभावना लगभग नगण्य हो जाती हैl इसलिए टीका लगवाना ना सिर्फ आपके हित में है बल्कि समाज के लिए भी आपका योगदान माना जायेगा।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











