कोरोना के बढ़ते संक्रमण के कारण अब न्यायालय में वीडियो कांफ्रेंसिंग से होगा काम

आजमगढ़ 16 अप्रैल– प्रभारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने अवगत कराया है कि कोविड-19 के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए मूल न्यायालय तथा विशेष क्षेत्राधिकार से सम्बन्धित न्यायालयों में निम्न बिन्दुओं के अनुसार कार्य का निष्पादन किया जायेगा, जिसमे न्यायालय जनपद न्यायाधीश आजमगढ़, विशेष अधिकार रखने वाले न्यायालय, न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आजमगढ़, न्यायालय सिविल जज सीनियर डिविजन आजमगढ, अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट आजमगढ़, न्यायालय सिविल जज जू0डि0 शहर, न्यायालय सिविल जज जू0डि0 हवाली फिजिकल मोड / वीडियो कान्फ्रेंसिंग के माध्यम से कार्य करेगे।
कम्प्यूटर अनुभाग द्वारा जनपद न्यायालय आजमगढ़ में पूर्व में बनायी गयी ईमेल आईडी dcazafiling@gmail.com के आधार पर जमानत प्रार्थना पत्र/अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र/अन्य आवश्यक प्रार्थना पत्र प्राप्त किये जायेगें। उक्त प्रकार के प्रार्थना पत्र जो अधिवक्तागण द्वारा ईमेल आईडी dcazafiling@gmail.com पर भेजे जायेगें, उनमें अधिवक्तागण/वादकारी के मोबाईल नम्बर व ईमेल आईडी की विस्तृत जानकारी होनी चाहिये। जनपद न्यायाधीश द्वारा हेल्पलाईन नम्बर 6394961689 , 9453757387, 9044857414, 8318034863 जारी किया गया है, जिस पर अधिक जानकारी प्राप्त की जा सकती है। मा0 न्यायालय के अनुसार सभी वादकारीयों से आग्रह है कि वे अपरिहार्य स्थित में ही न्यायालय में मास्क पहनकर आयेगें तथा कार्य समाप्त होते ही न्यायालय परिसर छोड़ देगें।