घोसी में दहेज की मांग को लेकर महिला की गला दबाकर हत्या, पति, सास, ससुर, देवर के विरुद्ध मुकदमा

मऊ। कोतवाली घोसी क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिजपुरा में दहेज की मांग को लेकर बुधवार की भोर में एक महिला की गला दबाकर हत्या कर दी गई। इसके बाद मृतका के पांच माह के बच्चे को लेकर ससुराल वाले भाग निकले। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। इस मामले में मृतका के बड़े पिता की तहरीर पर पुलिस ने दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है।
घोसी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम पंचायत नदवासराय निवासी फूलचंद पुत्र जूड़ी अपनी पुत्री रीना की शादी घोसी कोतवाली क्षेत्र के बिजपुरा गांव निवासी मिलन पुत्र खरक के साथ विगत वर्ष 6 दिसंबर 2019 को की थी।
शादी के कुछ दिन बाद से ही ससुराल वालों द्वारा और दहेज व मोटरसाइकिल की मांग होने लगी थी। इस बीच कई बार समझौता भी हुआ लेकिन शादी के 16 माह में ही बुधवार की भोर में ससुराल वालों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी गई। मृतका के पांच माह के बच्चे को लेकर भी ससुराल वाले फरार हो गए। मायके वालों द्वारा घटना की पुलिस को दी गई। सूचना के पश्चात मौके पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी व प्रभारी निरीक्षक घोसी फोरेंसिक टीम के साथ जांच पड़ताल किए। लिखापढ़ी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय मऊ भेज दिया। इस बाबत मृतका के बड़े पिता रामबदन ने बताया कि घटना के बाबत पति, सास, ससुर, देवर के खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी गई है।