आजमगढ़ -कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण के दृष्टिगत वर्तमान समय में अस्पतालों में ओपीडी बंद है, केवल इमरजेंसी सेवाएं चालू है।
मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एके मिश्रा ने बताया कि आईएमए की तरफ से सभी नागरिकों के लिए चिकित्सा परामर्श हेतु निजी चिकित्सकों के नाम व कोरोना हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। जो इस प्रकार है- डॉ0 डीपी राय (आर्थो सर्जन) मो0नं- 9415208464, डाॅ0 जावेद अख्तर (ऑर्थो सर्जन) मो- 9415839506, डाॅ0 फुरकान अहमद (सर्जन) मो-9839141016, डाॅ0 अब्दुल्ला (सर्जन) मो-9415207748, डाॅ0 सुभाष सिंह (प्लास्टिक सर्जन) मो0- 9889082266, डॉ0 एके राय (चिकित्सक) मो0 9415370504, डाॅ0 शहाबुद्दीन (फेफड़ा रोग विशेषज्ञ) मो0 6394309722, डाॅ0 एहतेशाम अहमद (चिकित्सक) मो0 9956947072, डाॅ0 सुधीर कुमार सिंह (चिकित्सक) मो0 900596712, डाॅ0 एनएल यादव (एनीस्थीसिया) मो0 9918466605, डाॅ0 नीतीश कुमार (न्यूरो एवं मानसिक रोग) मो0 8294275810, डाॅ0 आसिफ अलाउद्दीन (चिकित्सक) मो0 9369830902, डाॅ0 अबु जैद (बाल रोग विशेषज्ञ) मो0 9450950574, डाॅ0 पारिजात बनवाल (चर्म रोग विशेषज्ञ) मो0 9450436345, डाॅ0 हृदय चौहान (बाल रोग विशेषज्ञ) मो0 9453067599, डाॅ0 मो0 आसिफ खान (चिकित्सक) मो0 7906287074 तथा डाॅ0 मो0 इरफान (नेत्र रोग विशेषज्ञ) का मो0 नं0- 9450385057 है।
उन्होंने बताया कि उक्त हेल्पलाइन नंबर पर प्रातः 8:00 बजे से 2:00 बजे तक तथा अपरान्ह 4:00 बजे से 6:00 बजे तक कोई भी व्यक्ति अपनी बीमारी के अनुसार उक्त चिकित्सकों के मोबाइल नंबर पर संपर्क कर अपनी बीमारी के संबंध में चिकित्सकीय परामर्श ले सकता है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











