छात्रवृत्ति में पिछड़े वर्ग के साथ धोखा: रामनवमी

संवाददाता- वीरेंद्र यादव, फूलपुर

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी आज़मगढ़ के जिला अध्यक्ष रामनवमी राजभर ने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओ के साथ भेदभाव पूर्ण रवैया अपनाने का आरोप लगाया है ।
जिलाध्यक्ष रामनवमी राजभर ने प्रेस वार्ता कहा में कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा अनुसूचित जाति ,जनजाति और पिछड़े वर्ग के छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति हेतु बजट आवंटित किया गया है वह भेद भाव पूर्ण बजट दिया गया है , जो काफी कम है । सामान्य वर्ग छात्र छात्राओं संख्या पूरे उत्तर प्रदेश में 7 लाख है और सामान्य वर्ग के लिए बजट 690 करोड़ की व्यवस्था की गयी है ।