सदस्य जिला पंचायत पद का निर्वाचन परिणाम जिला मुख्यालय पर घोषित किया जाएगा- डीएम

आजमगढ़ 26 अप्रैल– जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पं0) राजेश कुमार ने बताया कि सदस्य ग्राम पंचायत, प्रधान ग्राम पंचायत एवं सदस्य क्षेत्र पंचायत पद के लिए विकास खण्डों पर तैनात निर्वाचन अधिकारियों को जिला पंचायत सदस्य की मतगणना के लिए सहायक निर्वाचन अधिकारी पदाभिहित किया गया है तथा आदेशित किया गया है कि जिला पंचायत सदस्य पद की मतगणना को सकुशल एवं शान्तिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जाना सुनिश्चित करेंगे। सदस्य जिला पंचायत पद का निर्वाचन परिणाम जिला मुख्यालय पर घोषित किया जाएगा।