वेतन न मिलने से होमगार्डों ने किया प्रदर्शन

रिपोर्ट- सोनू सेठ

आजमगढ में आज होमगार्ड संघ के जवानों ने अपने 5 महीने से वेतन ना मिलने से परेशान होकर जिलाधिकारी कार्यालय पर किया प्रदर्शन और कहा कि हमारी हालत इस समय काफी खराब हो चुकी है परिवार भुखमरी के क़रीब है ऐसे में हम लोग अपने परिवार का पोषण कैसे करें 5 महीनों से हमारा वेतन रोक दिया गया है जवानो ने मुख्यमंत्री से निवेदन करते हुए कहा की हैं कि हम लोग भी देश की सुरक्षा में काम करते हैं रात दिन ड्यूटी करके भी हम लोग का वेतन नहीं मिलता है जिला स्तर पर होमगार्ड जिला कमांडेंट के द्वारा व्याप्त भ्रष्टाचार किया जा रहा है ड्यूटी लगवाने के नाम पर हम होमगार्डों से पैसे मांगे जाते हैं ना देने पर जिला कमांडेंट द्वारा हमारी ड्यूटी नहीं लगाई जाती है|

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot