आजमगढ़। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सम्पन्न होने के बाद अब 2 मई को होने वाली मतगणना पर लोगों की निगाहें टिकी हुई है। चुनाव के बाद सभी प्रत्याशी चट्टी चौराहों पर बैठकर हार जीत की कयास लगाने लगे। इसी बीच जिला पंचायत सदस्य का चुनाव लड़े कई प्रत्याशियों पर निष्पक्ष मतगणना को लेकर संदेह बना हुआ है। उन पर सत्ताधारी दल के उम्मीदवारों पर मतगणना प्रभावित कराने का संशय बना हुआ है। इसे लेकर प्रत्याशी राज्य चुनाव आयोग को शिकायती पत्र भेजने लगे है।
जिला पंचायत क्षेत्र 83 समेंदा से सुभासपा के प्रदेश उपाध्यक्ष व प्रत्याशी शशि प्रकाश सिंह मुन्ना ने भी राज्य चुनाव आयोग को सोमवार को शिकायती पत्र भेजकर वार्ड नंबर 83 समेंदा की मतगणना निष्पक्ष कराने की मांग किया है। श्री मुन्ना ने इस क्षेत्र से जिपं सदस्य का चुनाव लड़ रहे एक सत्ताधारी दल पर आरआ/एआरओ को प्रभाव में लेकर मतगणना प्रभावित कराने का आरोप लगाया है। सुभासपा के उम्मीदवार ने भेजे गये शिकायती पत्र में सत्ताधारी दल उम्मीदवार पर आरोप लगाते हुए कहा है कि प्रचार और मतदान के दौरान भी वोटरों को अपने पक्ष में वोट डालने के लिए धमकाया गया। इसका जब विरोध किया गया तो हमें भी जान मारने की धमकी दी गयी है। ऐसी स्थिति में सत्ताधारी दल के प्रत्याशी द्वारा मतगणना प्रभावित करने की पूरी कोशिश की जायेगी, जो लोकतंत्र के खिलाफ है।
Sign in
Sign in
Recover your password.
A password will be e-mailed to you.











