वाराणसी- प्रतापगढ़ अनारक्षित ट्रेन का परिचालन निरस्त होने से यात्रियों की परेशानी बढ़ी,
एक तरफ रेल विभाग नई-नई स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेनों का परिचालन शुरू कर लंबी दूरी के यात्रियों को राहत प्रदान की जा रही है तो दूसरी ओर कम दूरी की सवारी गाड़ियों का परिचालन बंद किया जा रहा है। वाराणसी-जंघई -प्रतापगढ़ रेलखंड पर चलने वाली दो अनारक्षित रेलगाड़ियों का परिचालन बंद कर दिया गया है। इससे यात्रियों की दिक्कत बढ़ गई है।
रेलखंड पर दोनों सवारी अनारक्षित रेलगाड़ियां पिछले दिनों चलाई गई थी। जो सभी स्टेशनों पर रुकते हुए वाराणसी से प्रतापगढ़ के बीच चलती थीं। ठहराव होने व इसका जनरल टिकट सुलभ होने से लोगों को काफी राहत मिल गई थी। वीपीएल पैसेंजर ट्रेन के स्थान पर चल रही 04201/04202 वाराणसी- प्रतापगढ़ अनारक्षित रेलगाड़ी परिचालन छह दिन पहले ही बंद हो गया जबकि वीपी पैसेंजर ट्रेन के स्थान पर चल रही दूसरी ट्रेन 04267/04268 वाराणसी- प्रतापगढ़ अनारक्षित रेलगाड़ी का परिचालन सोमवार से बंद हो गया। दोनों ट्रेनों का परिचालन ठप होने से बादशाहपुर रेलवे स्टेशन से वाराणसी से प्रतापगढ़ के बीच की यात्रा करने वालों के सामने फिर से संकट उत्पन्न हो गया है। अब यात्रियों को जेबें ढ़ीली करते हुए प्राइवेट व रोडवेज बसों का सहारा लेना पड़ेगा। अनिलविश्वकर्मा