पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों के संचालन के नए नियेम जानें
जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-03
वाराणसी, 29 अप्रैल, 2021: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ियों के संचलन अवधि का विस्तार करने का निर्णय लिया है। इन गाड़ियों का ठहराव, समय एवं कोच संरचना पूर्ववत रहेगी।
– 09087 उधना-छपरा सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 07 मई, 2021 को बढ़ाया गया है।
– 09088 छपरा-उधना सुपरफास्ट ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 09 मई, 2021 को बढ़ाया गया है।
– 09099 बान्द्रा टर्मिनस-मऊ ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 04 मई, 2021 को बढ़ाया गया है।
– 09100 मऊ-बान्द्रा टर्मिनस ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 06 मई, 2021 को बढ़ाया गया है।
– 09073 बान्द्रा टर्मिनस-गोरखपुर त्रैसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 02, 05 एवं 06 मई, 2021 दिन रविवार, बुधवार एवं वृहस्पतिवार को 03 दिनों के लिये बढ़ाया गया है।
– 09074 गोरखपुर-बान्द्रा टर्मिनस त्रैसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 04, 07 एवं 08 मई, 2021 दिन मंगलवार, शुक्रवार एवं शनिवार को 03 दिनों के लिये बढ़ाया गया है।
– 01163 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-दानापुर द्विसाप्ताहिक ग्रीष्मकालीन विशेष गाड़ी का संचलन 03 एवं 07 मई, 2021 को दो फेरें हेतु बढ़ाया गया है।
अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी