उप मुख्यमंत्री स्कोर्ट की गाड़ी का हुआ ट्रक से एक्सीडेन्ट, 3 पुलिसकर्मी घायल

आज दिनांक 01.05.2021 को उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या जी की कुछ गाड़ियां मय स्कोर्ट किसी काम से लखनऊ से प्रयागराज जा रही थी, जिसमें कि उप मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या जी नहीं थे। जनपद प्रतापगढ़ के थानाक्षेत्र हथिगवां के खिदिरपुर में इन गाड़ियों में स्कोर्ट की गाड़ी का एक ट्रक से एक्सीडेन्ट हो गया। जिसमें 03 पुसिसकर्मी, मुख्य आरक्षी पंकज त्रिपाठी, मुख्य आरक्षी नरेश कुमार व आरक्षी चालक राजेश बहादुर सिंह घायल हो गये। इन तीनों घायलों को सीएचसी कुण्डा लाया गया जहां पर इनका इलाज चल रहा है। एक्सीडेन्ट करने वाले ट्रक को पुलिस द्वारा कब्जे में लिया गया है। क्षेत्राधिकारी कुण्डा स्थानीय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं। विधिक कार्यवाही की जा रही है।

सोशल मीडिया सेल
प्रतापगढ़