पूर्वोत्तर रेलवे पर माल लदान में बढ़ोत्तरी का क्रम पिछले वर्ष से निरन्तर जारी है, देखे विस्तार से

जनसम्पर्क विभाग, पूर्वोत्तर रेलवे,वाराणसी
प्रेस विज्ञप्ति संख्या-01

वाराणसी, 02 मई, 2021: पूर्वोत्तर रेलवे पर माल यातायात में वृद्धि हेतु अनेक प्रभावी कदम उठाये गये हैं। इसके फलस्वरूप पूर्वोत्तर रेलवे पर माल लदान में बढ़ोत्तरी का क्रम पिछले वर्ष से निरन्तर जारी है। वर्ष 2021-22 के प्रथम माह अप्रैल, 2021 में 0.3904 मीट्रिक टन माल का लदान हुआ जो गत वर्ष के इसी अवधि के माल लदान से 174.54 प्रतिशत अधिक है। कोरोना संक्रमण के इस कठिन दौर में यह उपलब्धि पूर्वोत्तर रेलवे के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के योजनाबद्ध रूप से समेकित प्रयासों का परिणाम है।
माल लोडिंग एवं अनलोडिंग के मामलों पर त्वरित निर्णय के लिये मंडल, मुख्यालय तथा रेलवे बोर्ड स्तर पर बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट का गठन किया गया है। बिजनेस डेवलपमेंट यूनिट के प्रयासों से पूर्वोत्तर रेलवे पर नये माल यातायात जैसे-बंग्लादेश एवं देश के अन्य भागों के लिये ऑटोमोबाइल ट्रान्सपोर्टेशन, एफ.एम.सी.जी. (मैगी) यातायात को रेलवे पर लाने में सफलता मिली। ऑटोमोबाइल यातायात की मांग को पूरा करने के लिये रेल प्रशसन द्वारा पुराने आई.सी.एफ. कोचों को एन.एम.जी. (न्यूली माडीफाइड गुड्स) वैगनों में परिवर्तित किया गया। पूर्वोत्तर रेलवे पर 445 पुराने आई.सी.एफ. कोचों को एन.एम.जी. वैगन में परिवर्तित किया गया। मालगाड़ियों की औसत गति 25.58 किमी. प्रति घंटा से बढ़ाकर 46.66 किमी. प्रति घंटा की गई। माल यातायात में वृद्धि हेतु वी.डी.यू. टीमों द्वारा स्थानीय व्यवसायियों से सम्पर्क किया गया तथा उनकी आवष्यकतानुसार मालगोदामों में सुधार एवं विस्तार किया गया। दो बड़े माल गोदामोें लखनऊ के निकट बख्शी का तालाब तथा नेपाल सीमा पर स्थित नौतनवा स्टेशन को ऑटोमोबाइल ट्रैफिक के उपयुक्त पाया गया।

अशोक कुमार
जनसम्पर्क अधिकारी, वाराणसी