संवाददाता प्रवीण मिश्रा, मथुरा
मथुरा ज़िले के शेरगढ़ के हाथिया ग्राउंड पर आज एक क्षेत्रीय लेवल के क्रिकेट टूर्नामेंट का खेलन वन क्रिकेट क्लब के तत्वधान में क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ उद्घाटन जिसके मुख्य अतिथि महेश चंद शर्मा व एंपायर महेश चंद निषाद ईदू कुरैशी ने कोसी क्रिकेट क्लब वा ओवा क्रिकेट क्लब के बीच टॉस से उछाल कर टूर्नामेंट का शुभारंभ किया इस मौके पर खेलन वन क्रिकेट क्लब के सभी पदाधिकारी गण व स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे आयोजक अनिल तिवारी ने बताया की इस टूर्नामेंट में लगभग 16 टीम खेलने आएंगी एंट्री फीस ₹501 है और प्रथम इनाम 7100 रुपए द्वितीय इनाम 4100 रुपए|