रिपोर्ट सोनू सेठ, आजमगढ़
आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाने की पुलिस ने तीन माह पूर्व ट्रक चालक की हत्या कर ट्रक सहित बालू और लोहे का एंगल लूटने वाले दो आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त लोहे का पाना रिंच और करीब 16 कुंतल का लोहे का एंगल बरामद किया।
पिछले वर्ष अक्टूबर में मगई नदी पुल के पास एक युवक का शव मिला था। जिसकी पहचान चंदौली जिले के करमजीत उर्फ गुडडू के रूप में हुई। इस मामले में पुलिस छानबीन कर रही थी। छानबीन के दौरान पुलिस को 7 नाम प्रकाश में आये। जिसमें से पुलिस ने दिलीप विश्वकर्मा व अजुर्न विश्वकर्मा अतरौलिया कस्बे से दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की टीमें लगातार छापेमारी कर रही है। जल्द ही उन्हे भी गिरफ्तार कर लिया जायेगा।