कोरोना वायरस को लेकर प्रशासन अलर्ट

संवाददाता- संदीप निगम

महराजगंज-चीन में उपजी कोरोना वायरस को लेकर जहां देश के एयरपोर्टो पर अलर्ट किया गया है वही महराजंगज के भारत नेपाल सीमा पर भी अलर्ट जारी किया गया है क्योंकि भारत नेपाल के सोनौली सीमा से प्रतिदिन सैकड़ो पर्यटक नेपाल के रास्ते भारत मे प्रवेश करते है । स्वास्थ्य विभाग की टीम बॉर्डर पर कैम्पेनिंग कर नेपाल से आने वालों लोगों पर विशेष निगरानी बनाई रखी है। साथ ही ऐसे लोगो को चिन्हित भी किया जा रहा है जो बिगत कुछ दिनों में चीन की यात्रा किये है। कोरोना वायरस को लेकर जिले भरके अधिकारियों के साथ डीएम ने बैठक कर नेपाल से आने वाले पर्यटकों का जांच पड़ताल को लेकर रूप रेखा तय की गई इस दौरान भारत नेपाल सीमा पर तैनात सुरक्षा एजेंसियां, एसएसबी के अधिकारी,पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस के बारे में लोगो को जागरूक करने का निर्देश दिया । महराजगंज जिला सयुक्त चिकित्सालय में एक वार्ड बनाकर चिन्हित लोगो को वार्ड में रखने की व्यवस्था बनाई गई है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot