बनकटा गांव की प्रधान पद की प्रत्याशी रही संगीता यादव, रीता, सोनमती, अमित ने RO पर 1 वोट से हराने का लगाया आरोप

आजमगढ़ : बनकटा गांव की प्रधान पद की प्रत्याशी रही संगीता यादव, रीता, सोनमती, अमित ने RO पर 1 वोट से हराने का लगाया आरोप

आजमगढ़ । त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की मतगणना समाप्त होने के बाद जहां जीते हुए प्रत्याशी खुशी मनाने में लगे हुए हैं । वही कुछ प्रत्याशी (आरो) अधिकारियों पर जबरदस्ती चुनाव में हराने का आरोप भी लगा रहे हैं । यही नहीं प्रत्याशी बाकायदा चुनाव आयोग तक अपनी शिकायतें दर्ज करा रहे हैं, ऐसी ही शिकायत हरैया ब्लाक के बनकटा गांव निवासिनी व पूर्व प्रधान लाहौर यादव की पत्नी संगीता यादव, पूरा बाल नारायण गांव के प्रधान पद के प्रत्याशी रहे अमित कुमार यादव, बैजबारी गांव से प्रत्याशी रही सोनमती, गंगेपुर गांव की रीता ने चुनाव आयोग में अपनी शिकायतें दर्ज कराते हुए पुनः मतगणना  की गुहार लगाई है । प्रत्याशियों ने सहायक निर्वाचन अधिकारी (RO) व मतगणना के दौरान उपस्थित रहे अधिकारियों पर आरोप लगाया कि  अधिकारियों ने हमें जबरदस्ती चुनाव हरा दिया, इन प्रत्याशियों ने कहा कि अगर दोबारा मतगणना होगी तो हम लोग चुनाव जीत जाएंगे और तभी हमें न्याय मिल पाएगा । बनकटा गांव की संगीता यादव ने आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री से लेकर  जिला निर्वाचन अधिकारी तक अपनी शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है कि 2 मई को हरैया ब्लॉक के जनता इंटर कॉलेज में मतगणना हो रही थी । बनकटा गांव से कुल 9 प्रत्याशी प्रधान पद का चुनाव लड़ रहे थे । हमारी निकटतम प्रतिद्वंदी सुनीता यादव पत्नी दिनेश सिंह यादव ने साजिश कर कर हम प्रार्थी को हराने का कार्य किया । संगीता यादव ने कहा कि प्रार्थी का चुनाव निशान कोट था । तथा प्रमुख विपक्षी सुनीता यादव का चुनाव निशान कैरम बोर्ड था । जीती हुई प्रधान सुनीता यादव ने गणना कर्मियों से मिलीभगत करके हम प्रार्थनी के मतों को विपक्षी तथा अन्य प्रत्याशियों के मतों में सम्मिलित करके हम प्रार्थिनी को मात्र एक मत से पराजित करा दिया । और जीत का प्रमाण पत्र सुनीता यादव को दे दिया गया । हारे हुए प्रत्याशियों ने कहा कि अगर पुनः मतगणना नहीं कराई गई तो हम लोगों को मजबूर होकर के आंदोलन धरना आदि करना पड़ेगा

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot