रिपोर्ट सोनू सेठ, आजमगढ़
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा किसानों के उन्नति के लिए चलाए जा रहे हैं योजनाओं के तहत आजमगढ़ में राज्य भ्रमण के तहत जिले से तीन बसो को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया यह भ्रमण बाराबंकी में जाकर किसानों को उन्नति खेती के बारे में दी जानकारी दी जाएग़ी किसान कैसे उन्नतशील ,प्रगतिशील व आधुनिक खेती कर सके और ज़्यादा फायदा कर सके इसके बारे में भी किसानों के साथ गोष्टी की भी की जाएगी और गांव गांव जाकर किसानो से वार्ता करेंगे यह टूर 5 दिन का है इसमें कृषि वैज्ञानिक भी रहेंगे शामिल और जगह-जगह पर किसानों को खेती के बारे में बताते रहेंगे|