रामपुर: जिस डॉक्टर को नर्स ने मारा था थप्पड़, उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत

 

रामपुर. रामपुर शहर कोतवाली क्षेत्र में ज़िला अस्पताल के सेवानिवृत्त डॉक्टर बीएम नागर की मौत से हड़कम्प मच गया. मृतक डॉक्टर सरकारी आवास में अकेले रहते थे. कुछ दिन पहले एक स्टाफ नर्स से भी उनकी हाथापाई हुई थी, जिसका वीडियो वायरल हुआ था. इसके बाद रामपुर के जिलाधिकारी ने स्टाफ नर्स को सस्पेंड कर दिया था. साथ ही डॉक्टर नागर की स्वास्थ्य सेवाएं समाप्त कर दी थींं.

इस घटना के बारे में सीएमएस आरके मित्तल ने बताया कि डॉक्टर नागर पहले सीएमएस रहे थे. उन्होंने बताया कि मंगलवार को अचानक इनकी पत्नी का फोन आता है कि उनका फोन नहीं उठ रहा. जिसके बाद मैंने भी फोन किया, लेकिन मेरा भी फोन नहीं उठा. जिसके बाद मैंने अपने वर्कर को देखने भेजा तो उसने बताया कि वह तो बेहोशी की हालत में लेटे हैं. उसके बाद अपने डॉक्टर टीपी सिंह को को मैंने उन्हें  देखने भेजा तो उन्होंने बताया कि इनकी मृत्यु हो चुकी है.