प्यार के चक्कर में महिला इंस्पेक्टर ने बदला अपना नाम, गीता से रखा गीता पठान

गुजरात पुलिस में यह महिला इंस्पेक्टर इनका नाम गीता पठान है

यह गुजरात पुलिस में कांस्टेबल के पद पर भर्ती हुई थी और उन्हें एक मुस्लिम पुलिस कांस्टेबल से प्यार हो गया और उन्होंने लव जिहाद में फंसकर अपना नाम गीता पठान रख लिया ।

बाद में विभागीय परीक्षा देकर यह प्रमोट होकर पुलिस इंस्पेक्टर बन गई और अहमदाबाद की महिला पुलिस थाने का इंचार्ज बनी ।

इनका पति जो शांति दूत था उसने अपनी पत्नी महिला इंस्पेक्टर गीता पठान को जल्द से जल्द अमीर बनने के लिए अपराध करने को उकसाया और यह गीता खान को गुजरात पुलिस की क्राइम ब्रांच ने एक ऐसे गंभीर अपराध में गिरफ्तार किया है जिसे जानकर आप चौक जायेंगे ।
गीता पठान ने कुछ लोगों का गिरोह बनाया और यह गिरोह फेसबुक पर अमीर लोगों को टारगेट करता था । इस गिरोह में कुछ महिलाएं भी थी । उसके बाद उन लोगों को किसी होटल में मिलने के लिए बुलाया जाता था फिर उसके बाद होटल में गीता पठान रेड मारती थी और अपना आई कार्ड दिखाकर पुलिस होने का अकड़ दिखा कर लाखों रुपए वसूलती थी ।
इस तरह से इन्होंने कई लोगों को शिकार बनाया ।
खैर इन्होंने अपनी बर्बादी पर पहला कदम उसी दिन रख लिया था जब इन्होंने हिंदू धर्म छोड़ा।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot