पूर्व पार्षद एकता मंच के संरक्षक सुरेन्द्र जायसवाल ने कहा कि देखने में आरहा है कि कुछ पूर्व पार्षद साथी मंच कि गरिमा का ख्याल नही कर रहे है और मंच के ग्रुप मे अनाप सनाप पोस्ट डाल कर कुछ भी लिख दे रहे है कुछ लोग हिन्दू मुस्लिम कि राजनीति और कुछ लोग मदद के नाम पर गलत व्यान बाजी इन सब बातो को लेकर कुछ हमारे पुराने साथी जैसे पूर्व उपसभापति रामदयाल, मनोरमा देवी, सन्ध्या पान्डेय, अनील गुप्ता, रामपाल तथा नगर प्रमुख पवन बथवाल जी ग्रुप से हट गये है मै सुरेन्द्र जायसवाल पूर्व पार्षद एकता मंच का संरक्षक होने के नाते हमारी जिम्मेदारी है कि लोगों को समझाये पर समझाने पर कोई समझ नही रहा है ऐसे मे मै सुरेन्द्र जायसवाल पूर्व पार्षद एकता मंच की पुरी कमेटी को भग करने की घोषणा करता हूँऔर संरक्षक पद से इस्तीफा देता हूँ आज दिनांक15/05/2021 से हमे पूर्व पार्षद एकता मंच से कोई लेना देना नही है साथ ही साथ एक नये मंच कि भी घोषणा करता हूँ जिसके अध्यक्ष हम खुद होगे और बाद मे कमेटी की घोषणा कर आप सबको सूचित किया जायेगा नये मंच का नाम जन शक्ति एकता मंच गोरखपुर रहेगा इसमे जूडने के लिए कोई पाबंदी नही है कि केवल पूर्व पार्षद ही रहेंगे इस मंच मे कोई भी जुट सकता है कोई परहेज नही हिन्दू हो या मुस्लिम सिख हो या ईसाई तथा किसी भी दल का हो भाजपा, सपा,बसपा या काग्रेंस यह सर्वदलीय मंच रहेगा हम सबका साथ और सबका विकास चाहते है भवदीय सुरेन्द्र जायसवाल पूर्व उपसभापति एव अध्यक्ष जन शक्ति एकता मंच गोरखपुर