बृजेश पंथ | ललितपुर |
ललितपुर में भारी मात्रा में विस्फोटक का जखीरा मिलने से इलाके में हड़कम्प मच गया। विस्फोटक की सूचना के बाद से ग्रामीणों में दहशत का माहौल व्याप्त है। पूरा मामला थाना जखोरा क्षेत्र अंतर्गत खसुवा गांव का है जहां सड़क किनारे भारी मात्रा में डायनामाइट विस्फोटक सामग्री का जखीरा मिला है। सुबह टहलने बाले ग्रामीणों ने इसकी पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस ने सामग्री को अपने कब्जे में लेकर जांच प्रारम्भ कर दी है।
वही पुलिस अधीक्षक का कहना है की इस विस्फोटक का प्रयोग पत्थर की खदानों में किया जाता है। इस बात का पता लगाया जा रहा है की इस विस्फोटक को यहां कैसे और क्यो लाया गया है। लेकिन पूरे मामले में सबाल उठता है कि इतनी अधिक मात्रा में मिलने बाले विस्फोटक का कहाँ इस्तेमाल किया जाना था,और इसे सड़क के किनारे छिपा कर क्यो रखा गया था। विस्फोटक को लाने बाले लोग कौन है। इसका खुलासा पुलिस की जांच के बाद ही पता लगने की उम्मीद है।