फूलपुर :  चलने में असहज नारंगी और छटंकि ने भी किया मतदान

फूलपुर,संवाददाता, वीरेंद्र यादव |

आजमगढ़( फूलपुर) विकास खंड पवई के ग्राम पंचायत करौजा में सोमवार को हुए उपचुनाव में दोपहर तक मतदाताओ में मतदान के प्रति रुझान कम दिखाई दिया। इस दौरान चलने फिरने अक्षम हो चुके छटंकी और नारंगी ने अपने अपने परिजनों के साथ मतदान किया। यह उपचुनाव प्रधान हेमंत की मौत के कारण हो रहा है। चुनाव मौदान में दो प्रत्याशी मीरा पत्नी हेमन्त और राजेश पुत्र बन्नू हैं। मतदान प्राथमिक विद्यालय करौजा में चल रहा है। कुल 1226 मतदाताओं को 2 प्रत्यशियों के भाग्य का फैसला करना है। मतदान के लिए दो बूथ 151 और 152 बनाये गए थे। एसडीएम फूलपुर वागीश शुक्ल ने बताया कि मतदान शान्तिपूर्ण ढंग से चल रहा है। शांतिपूर्ण मतदान के लिए समुचित व्यवस्था की गई है। पोलिंग के बाद पार्टियों द्वारा मतदान पेटियां विकास खण्ड कार्यालय पर जमा की जाएंगी। एक दिन बाद 5 फरवरी को मतगणना होगी। उसी दिन परिणाम की घोषणा की जाएगी। उधर रिजर्व पार्टी द्वारा यह आरोप लगाया गया कि उन्हें मानदेय नहीं मिला।