पुलिस अधीक्षक भदोही महोदय द्वारा जनपद आजमगढ़ एवं जनपद प्रतापगढ़ में जहरीली शराब से घटित घटना को संज्ञान में लेते हुए जनपद के समस्त थानों के साथ-साथ क्राइम ब्रांच को अवैश शराब की रोकथाम हेतु एवं परिवहन के सम्ब्नध सख्त निर्देशित किया गया था । उक्त आदेश के अनुपालन में श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक भदोही महोदय के नेतृत्व में क्राइम ब्रांच, कोतवाली गोपीगंज तथा आबकारी की संयुक्त टीम द्वारा दिनांक-22.05.21 को 400 लीटर एल्कोहल व 01 अदद ट्रक्टर के साथ 02 नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार करने महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है । उक्त एल्कोहल में प्रतिलीटर पर 03 लीटर पानी मिलाकर शराब बना कर विक्री करने कार्य करते थे। गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना गोपीगंज में मु.अ.सं.135/21 धारा 60/62/63 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रचलित है ।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता-
1-राम लोचन पटेल पुत्र पतिराज पटेल निवासी ग्राम राजापुर थाना रामपुर जनपद जौनपुर
2-जितेन्द्र कुमार यादव पुत्र देवी शंकर यादव निवासी माधोपुर थाना गोपीगंज ,जनपद भदोही
गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक- नेता ढ़ाबा , माधोपुर दिनांक – 22.05.2021 व समय- शायं 03.55 बजे ।
बरामदगी का विवरण-
1. 400 लीटर एल्कोहल (ओ0पी0) ( दो ड्रम में )
2. 01 अदद ट्रैक्टर (बिना नम्बर का)
गिरफ्तार अभियुक्त का आपराधिक इतिहास –
1. मु.अ.सं.135/21 धारा 60/62/63 भादवि ,थाना गोपीगंज ,जनपद भदोही
गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली टीम –
1.श्री विनोद दूबे प्रभारी स्वाट टीम (क्राइम ब्रांच), , का. सर्वेश राय, का.नरेन्द्र सिंह ,का. तुफैल अहमद,का.दीपक यादव, का0सुनील
2.श्री के0के0सिंह प्रभारी निरीक्षक गोपीगंज ,मय हमराह
3.आबकारी निरीक्षक श्री अमित कुमार दूबे, श्री पवन कुमार मिश्रा, श्री संजय श्रीवास्तव