रूपया दोगुना करने का झांसा देकर धोखे से उनका रूपया लेकर हड़प कर फरार हो जाने वाले जालसाजों के गिरोह का पर्दाफाश, 05 जालसाज गिरफ्तार, जालसाजी में प्रयुक्त 01 चारपहिया, 02 मोटरसाईकिल, 58 हजार 80 रुपये व मोबाईलफोन बरामद-
पुलिस अधीक्षक मऊ श्री सुशील घुले के निर्देशन में अपराध/अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक श्री त्रिभुवन नाथ त्रिपाठी व क्षेत्राधिकारी घोसी के कुशल पर्यवेक्षण में एसओजी टीम व थाना दोहरीघाट पुलिस को उस समय अहम सफलता हाथ लगी जब आज दिनांक 22/05/2021 को जरिये मुखबिर की सूचना पर जनता के सीधे सादे लोगों से उनके रूपये दोगुना करने के नाम पर झांसा देकर तथा उनके साथ धोखाधड़ी कर जनता के लोगों का रूपया लेकर हड़प कर लेने वाले गैंग के 05 जालसाजों को ग्राम धनौली के पास स्थित बाग से समय करीब 10.05 बजे प्रातः गिरफ्तार कर लिया गया जबकि गैंग का एक जालसाज सरपत व झुरमुट तथा मौके की अफरातफरी का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा ।
उल्लेखनीय है कि उपरोक्त जालसाजों द्वारा जनता के सीधे सादे लोगों को उनका रूपया दुगुना करने का झांसा देकर धोखे से उन्हें अपने जाल में फंसा लिया जाता था और अपने मोबाइल से सम्पर्क कर उन्हें एकांत स्थान पर बुलाया जाता था और बुलाकर उनसे रूपये लेकर उन्हें अपना मोबाइल नंबर देकर पुनः दूसरे दिन दूसरे स्थान पर बुलाया जाता था हैं और जो मोबाइल नंबर उपरोक्त जालसाजों द्वारा उस व्यक्ति को दिया जाता था , वह सिम जालसाजों द्वारा बदल दिया जाता था। उपरोक्त जालसाज इस काम में अभ्यस्त एवं पेशेवर हैं। आज भी इन जालसाजों द्वारा एक व्यक्ति को इसी तरह धनौली बाग में अपना शिकार बनाने के लिए बुलाया गया था कि मुखबिर की सूचना पर पकड़ लिए गए जबकि इनका एक साथी सरपत, झुरमुट व मौके की अफरा तफरी का लाभ उठाकर भाग गया। इस सम्बन्ध में उपरोक्त जालसाजों के विरुद्ध थाना दोहरीघाट पर मु0अ0सं. 143/21 धारा 419/420/406 भादवि पंजीकृत किया गया है ।
गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण-
1. अजय कुमार पुत्र राजेन्द्र निवासी बनावे थाना रौनापार जिला आजमगढ़
2. रमेश कुमार मौर्य पुत्र स्व0 रामदरश निवासी सपहा पाठक थाना रौनापार जिला आजमगढ़
3. विनोद कुमार पुत्र रामकुमार हरिजन निवासी रघुनाथपुर थाना गोला बाजार जनपद गोरखपुर
4. नागेन्द्र पटेल पुत्र मुंशी पटेल निवासी चिलबिली दान चिलबिली थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
5. अजीत कुमार पुत्र स्व0 दीनानाथ निवासी महाराजपुर थाना रसड़ा जिला बलिया
फरार जालसाज अभियुक्त-
1. अंगद कुमार यादव पुत्र रामबचन यादव निवासी गजहड़ा थाना मुबारकपुर जिला आजमगढ़
बरामदगी-
1. मो0सा0 बजाज पल्सर रजि0 नंबर यूपी 60 एए 0712।
2. टीवीएस अपाचे मो0सा0 (बिना नंबर )
3. मारूति अर्टिगा कार रजि0 नंबर यूपी 50 एएन 6579।
4. पकड़े गए जालसाजों की जामा तलाशी से बरामद रूपये 58,800/-
5. जालसाजों द्वारा प्रयुक्त किया जाने वाला 05 अदद मोबाइल फोन ।
आपराधिक इतिहास अभि0 नागेन्द्र पटेल-
1. मु0अ0सं. 119/04 धारा 379/504/506 भादवि थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
2. मु0अ0सं. 324/11 धारा 147/323/504/506/427 भादवि थाना रौनापार जनपद आजमगढ़
3. मु0अ0सं0 67/12 धारा 419/420/467 भादवि थाना दोहरीघाट जनपद मऊ
4. मु0अ0सं0 143/21 धारा 419/420/406 भादवि थाना दोहरीघाट जनपद मऊ ।
गिरफ्तारकर्ता पुलिस टीम-
उ0नि0 अमित मिश्रा एसओजी प्रभारी मय टीम जनपद मऊ ।
उ0नि0 मनोज कुमार सिंह थानाध्यक्ष दोहरीघाट, उ0नि0 सुनील कुमार थाना, हे0का0 अमरनाथ यादव, का0 संदीप कुमार, का0 मंजीत यादव, दशरथ प्रसाद, हरिकेश कुमार थाना दोहरीघाट जनपद मऊ ।
आरक्षी विवेक सिंह सर्विलांस सेल जनपद मऊ ।