संवाददाता- विवेकानन्द पांडेय, मार्टिनगंज आजमगढ़
स्थानीय विकास खण्ड के सोहौली गांव में ग्राम प्रधान के उप चुनाव के लिए 23 जनवरी 2020 को परचा दाखिला के बाद मैदान में रहे दो प्रत्याशी रेखा यादव और मदनलाल राजभर के बीच हुए दिनांक 03 फरवरी को हुए मतदान में कुल मतदाताओं की संख्या 2302 थी। जिसमे कुल मत 1052 पड़े।
सेक्टर मजिस्ट्रेट तहसीलदार मार्टीनगंज प्रेमकुमार राय ने बताया कि मतदान शान्ति पूर्वक संपन्न हुआ दो प्रत्याशियों के बीच आमने-सामने की लडाई है लोगों ने मतदान में उदासीनता बरती है। उपचुनाव में कुल 3 बूथ बनाए गए थे, तीनों बूथों पर कुल मिलाकर 46% मतदान ग्रामीणों द्वारा किया गया।