महामारी के दृष्टिगत पूर्व उपसभापति अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल ने सीएम योगी से किया निम्न मांग

पूर्व उपसभापति एवं पूर्व पार्षद एकता विचार मंच के अध्यक्ष सुरेन्द्र जायसवाल ने कहा कि अभी कोरोना और ब्लैक फंगस  से जनता धिरे धिरे उबर रही है नगर निगम के द्रारा सभी नाली नाले कि सफाई अभियान चला कर के कराया जा रहा है परम पूज्य योगी जी उःप्र के मुख्य मंत्री के द्रारा सभी जिले का दौरा कर स्वास्थ्य वेवस्था ठीक करने मे लगे हुए है इसी के साथ साथ यह भी चिंता का विषय बना हुआ है कि आने वाले दिनो मे इन्शेफ्लाटिक भी जोर पकड लेगी और हमारे जनप्रतिनिधि विधायक तथा संसद इस विषय पर कोई चर्चा भी माननीय मुख्यमंत्री जी से नही किये है मै सुरेन्द्र जायसवाल अध्यक्ष पूर्व पार्षद एकता विचार मंच के तरफ से माँग माननीय मुख्यमंत्री जी से करते है कह रहा हूँ कि सभी मानीनय सासंद, विधायक, ब्लॉक प्रमुख, तथा प्रशासनिक अधिकारी गण को जिम्मेदारी दिया जाय कि सभी सरकारी हास्पिटल मे अभी से दवा, बेड,आकशिजन इत्यादि कि बेवस्था सुनिश्चित करे जिले मे लापरवाही से होने वाली मैतो कि जिम्मेदारी भी इनके उपर ठहराई जाय ताकि किसी भी तरह कि लापरवाही न हो सके सुरेन्द्र जायसवाल अध्यक्ष पूर्व पार्षद एकता विचार मंच एवं पूर्व उपसभापति नगर निगम गोरखपुर

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
data HK
Slot