मायावती पर ‘डर्टी जोक’ मारना रणदीप हुड्डा को पड़ा भारी, Twitter पर हो रही गिरफ्तारी की मांग

बॉलीवुड में जिन कलाकारों ने अपनी मेहनत के दम पर ऊंचा मुकाम हासिल किया है, उस लिस्ट में एक्टर रणदीप हुड्डा शामिल हैं। लेकिन अब ट्विटर पर उनकी गिरफ्तारी की मांग उठ रही है। दरअसल, बहुजन समाजवादी पार्टी की अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री मायावती पर भद्दा जोक मारना रणदीप को महंगा पड़ गया। हालांकि ये वीडियो कराई पुराना बताया जा रहा है, लेकिन अब वायरल होने की वजह से रणदीप की गिरफ्तारी की मांग की जा रही है।

ये है पूरा मामला

जानकारी के मुताबिक, बॉलीवुड अभिनेता रणदीप हुड्डा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। जिसमे वो वहां बैठे दर्शकों से कहते हैं कि वो उन्हें एक ‘डर्टी जोक’ सुनाना चाहते हैं। वो कहते हैं कि ‘मायावती 2 बच्चों के साथ जा रही होती हैं। इस दौरान एक व्यक्ति ने उनसे पूछा कि ये बच्चे जुड़वा हैं? तो मायावती ने कहा कि नहीं एक चार साल का है दूसरा आठ साल का है। इसके बाद उस आदमी ने कहा- मुझे विश्वास नहीं होता कि कोई आदमी वहां दो बार भी जा सकता है।’

 

लोग कर रहे गिरफ्तारी की मांग

लोग इस वीडियो के सामने आने के बाद रणदीप हुड्डा से माफी मांगे जाने की भी डिमांड कर रहे हैं। वीडियो वायरल होते ही ट्विटर पर रणदीप की गिरफ्तारी की मांग उठने लगी है। सोशल मीडिया पर यूजर्स उन्हें ‘नस्लवादी और जातिवादी’, ‘अमानवीय’ बता रहे हैं, इसके साथ ही कहा है कि उनकी ‘मानसिकता’ निम्न है।

SLOT GACOR
Paito SDY Lotto
Slot