यूपी: जून के पहले हफ्ते से फेज वाइज खुल सकता है लॉकडाउन, नाइट कर्फ्यू रहेगा जारी

कोरोना संकट के चलते यूपी में पिछले कई हफ्तों से तमाम पाबंदियां (UP Lockdown) लगाई गईं. लेकिन अब कोरोना के कम होते केसों को देखते हुए लॉकडाउन में ढील देने की चर्चा शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि जून के पहले सप्ताह से यूपी में फेज वाइज लॉकडाउन खुल सकता है.

हालांकि, केंद्र सरकार की सलाह पर वीकेंड और नाइट कर्फ्यू जारी रह सकता है. लेकिन कई तरह की गतिविधियों में छूट मिलेगी. यूपी सरकार लॉकडाउन के बारे में 24 घंटे में फैसला ले सकती है. सूत्रों के मुताबिक, प्रदेश सरकार अचानक से लॉकडाउन में पूरी तरह से छूट नहीं देना चाहती है.
किन गतिविधियों में छूट मिल सकती है?
लॉकडाउन में ढील दिए जाने के बाद किराना, सब्जी व फल की दुकानों को खोला जा सकेगा. कंस्ट्रक्शन वर्क से जुड़े कामों को शुरू करने की मंजूरी मिल सकती है. साथ ही 50% क्षमता के साथ अन्य दुकानों और रेस्टोरेंट खोलने को भी मंजूरी मिल सकती है.
इन गतिविधियों पर रोक बरकरार रह सकती है
शॉपिंग मॉल, फिल्म थिएटर, सैलून, कंटेनमेंट जोन में पड़ने वाली सारी दुकानें, सामाजिक, धार्मिक, राजनीतिक कार्यक्रम आदि पर रोक बरकरार रह सकती है.

गौरतलब है कि पिछले हफ्ते यूपी में कोरोना लॉकडाउन 31 मई तक बढ़ाने का फैसला लिया गया था. प्रदेश में 31 मई सुबह 7 बजे तक पाबंदियां लागू रहेंगी. वहीं औद्योगिक गतिविधियों को पहले की तरह चालू रखा जाएगा. फिलहाल, यूपी में अब कोरोना काबू में आता दिख रहा है. लगातार देश के सबसे बड़े राज्य में कोरोना के मामले कम होते दिख रहे हैं और मौतें भी अब पहले से कम हो रही हैं.